⚡वरिष्ठ पदनाम मामले में नए सिरे से प्रक्रिया शुरू करे दिल्ली उच्च न्यायालय: उच्चतम न्यायालय
By Bhasha
उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को दिल्ली उच्च न्यायालय की एक समिति को उन वकीलों को वरिष्ठ पदनाम देने के लिए नए सिरे से प्रक्रिया शुरू करने का सुझाव दिया जिनके आवेदन या तो खारिज कर दिए गए या स्थगित कर दिए गए.