⚡'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' अभियान का तीसरे पक्ष से ऑडिट कराने की तैयारी में दिल्ली सरकार
By Bhasha
दिल्ली सरकार प्रदूषण के खिलाफ अपने महत्वाकांक्षी ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ (यातयात सिग्नल की लाल बत्ती जलते ही वाहन बंद कर दो)’ अभियान का तीसरे पक्ष से ऑडिट करवाने की योजना बना रही है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.