उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भभौली गांव में सोमवार को एक निर्माणाधीन ‘वाटर पार्क’ की दीवार गिरने से 11 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई और एक अन्य लड़का घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अरविंद कुमार ने कहा कि सुबह कई बच्चे वाटर पार्क घूमने गए थे, जिनमें भभौली गांव का निवासी श्याम उर्फ मोछू (16) और कुशीनगर जिले के पिंडरा लक्ष्मीपुर गांव का संगम निषाद भी शामिल था.
...