⚡'Cash for job' scam Cases: 'नौकरी के बदले नकद' घोटाला मामले में असम के 15 अधिकारी निलंबित
By Bhasha
असम सरकार ने असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) में ‘नौकरी के बदले नकद’ घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर राज्य लोक सेवा और पुलिस सेवा के 15 अधिकारियों को निलंबित किया है. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.