प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)
अमेरिकी राष्ट्रपति ने मध्य-पूर्व की यात्रा पर निकलने से पहले पत्रकारों से कहा कि दुनिया फिलहाल एक हफ्ते पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा सुरक्षित है.एक हफ्ते पहले के मुकाबले दुनिया कहीं ज्यादा सुरक्षित: ट्रंप
संसदीय समिति को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताएंगे विदेश सचिव मिस्री
एमएच 17 फ्लाइट के क्रैश के लिए रूस जिम्मेदार: यूएन एविएशन काउंसिल
सीबीएसई ने जारी किए कक्षा 12वीं के परिणाम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार (13 मई) को कक्षा 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 88.39 फीसदी विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा पास की है. पिछले साल की तुलना में पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या में 0.41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर परिणाम देखे जा सकते हैं.
छात्रों की तुलना में छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर रहा है. 91 फीसदी छात्राओं ने परीक्षा पास की है. वहीं, 85.7 फीसदी छात्र ही परीक्षा में सफल रहे. ट्रांसजेंडर श्रेणी के परिणाम सबसे अच्छे रहे. इस श्रेणी के सभी विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है. पिछली बार यह आंकड़ा सिर्फ 50 फीसदी था.
स्कूलों के लिहाज से देखें तो जवाहर नवोदय विद्यालय का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा. इन स्कूलों के 99.29 फीसदी विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की. केंद्रीय विद्यालयों के 99.05 फीसदी विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे. सरकारी स्कूलों के 90.48 फीसदी विद्यार्थी पास हुए जबकि निजी स्कूलों के 87.94 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए.
अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत
पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब पीने की वजह से कम से कम 14 लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि अमृतसर के मजीठा ब्लॉक के पांच गांवों में ये मौतें हुई हैं. अब पुलिस घर-घर जाकर ऐसे लोगों की तलाश कर रही है, जिनके जहरीली शराब पीने की आशंका है ताकि उन्हें समय पर उचित इलाज उपलब्ध करवाया जा सके.
अमृतसर की उपायुक्त साक्षी साहनी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “मजीठा में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. हमें कल रात पांच गांवों से सूचना मिली कि जिन लोगों ने शराब पी थी, वे गंभीर हालत में हैं. हमने तुरंत वहां मेडिकल टीमें भेजीं. हमारी टीमें अब घर-घर जा रही हैं.” स्थानीय प्रशासन की कोशिश है कि इसकी वजह से मौतों का आंकड़ा ना बढ़े.
पुलिस ने इस मामले में कम से कम चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके जरिए गांव वालों को शराब मिली. इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 105 और आबकारी कानून की धारा 61ए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. अमृतसर (ग्रामीण) के एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी की पहचान प्रभजीत सिंह के तौर पर हुई है.
एक हफ्ते पहले के मुकाबले दुनिया कहीं ज्यादा सुरक्षित: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए मध्य पूर्व रवाना हो गए हैं. इस दौरान डॉनल्ड ट्रंप सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करेंगे. इस दौरान वे मध्य-पूर्व के इन देशों के साथ हथियारों से जुड़े बड़े समझौते कर सकते हैं. अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक इन हथियार सौदों की कीमत 1 ट्रिलियन डॉलर तक हो सकती है. साथ ही दुनिया के कई हिस्सों में जारी तनाव पर भी इन देशों के साथ ट्रंप की बातचीत हो सकती है.
माना जा रहा है कि ट्रंप की इस यात्रा के दौरान मध्य-पूर्व के इन देशों के नेता ट्रंप से यह जानने की कोशिश करेंगे कि वो गाजा युद्ध, ईरान के परमाणु कार्यक्रम और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पर आगे कैसे काम करना चाहते हैं. इन मुद्दों पर डॉनल्ड ट्रंप की सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, कतर के अमीर शेख तमीम अल-थानी और अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद से बात हो सकती है.
हालांकि डॉनल्ड ट्रंप की इस यात्रा से पहले ही इसे लेकर विवाद शुरू हो गए हैं. ट्रंप के यात्रा शुरू करने से पहले ही कतर की सरकार की ओर से डॉनल्ड ट्रंप को गिफ्ट में दिए जा रहे लक्जरी विमान की कानूनी वैधता पर सवाल खड़े किए गए हैं. जानकारों ने इसे एक राष्ट्रपति के लिए हितों का टकराव बताया है.