आप अपने ऑफिस की दीवारों पर गेंदे के फूल की लड़ियां लगा सकते हैं, नकली लड़ियां मार्केट में आसानी से मिल जाती हैं और सुंदर भी लगती हैं.
ऑफिस के एंट्रेंस पर आप सुंदर रंगोली बनाकर दिवाली के त्यौहार को ख़ास बना सकते हैं.
ऑफिस के एरिया को जग- मग दिए लगाकर दिवाली के त्योहार में चार चांद लगा सकते हैं.
दिवाली में आप तांबे या पीतल के बर्तन में पानी के अंदर रंग बिरंगे फूल रखकर दिए लगा सकते हैं.
ऑफिस के हॉल में फूलों की रंगोली बनाना भी अच्छा आइडिया है.