Diwali Decoration Ideas For Office: दिवाली पर अपने ऑफिस में ट्राई करें ये आसान डेकोरेशन आइडियाज

By Snehlata ChaurasiaOctober 15, 2025

गेंदे की लड़ियां

आप अपने ऑफिस की दीवारों पर गेंदे के फूल की लड़ियां लगा सकते हैं, नकली लड़ियां मार्केट में आसानी से मिल जाती हैं और सुंदर भी लगती हैं.

रंगोली

ऑफिस के एंट्रेंस पर आप सुंदर रंगोली बनाकर दिवाली के त्यौहार को ख़ास बना सकते हैं.

दीपक

ऑफिस के एरिया को जग- मग दिए लगाकर दिवाली के त्योहार में चार चांद लगा सकते हैं.

सेंटर टेबल डेकोरेशन

दिवाली में आप तांबे या पीतल के बर्तन में पानी के अंदर रंग बिरंगे फूल रखकर दिए लगा सकते हैं.

फूलों की रंगोली

ऑफिस के हॉल में फूलों की रंगोली बनाना भी अच्छा आइडिया है.