‘Navika Sagar Parikrama II': दो महिला नौसेना अधिकारी ने 'नाविका सागर परिक्रमा' पूरा कर रचा इतिहास
By Snehlata ChaurasiaMay 30, 2025
दिलना के और रूपा ए
नौसेना की महिला अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना के और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए 'नाविका सागर परिक्रमा II' को सफलतापूर्वक पूरा किया.
(Photo Credits: X@rajnathsingh)
गौरवपूर्ण क्षण
इस गौरवपूर्ण क्षण का साक्षी बनने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दोनों अधिकारियों को सलाम किया. (Photo Credits: X@rajnathsingh)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
यह ऐतिहासिक अभियान 2 अक्टूबर 2024 को गोवा स्थित नेवल ओशन सेलिंग नोड से शुरू हुआ था. (Photo Credits: X@rajnathsingh)
दोनों के साथ राजनाथ सिंह
‘INS तरिणी’ पर सवार होकर दोनों ने विश्व के प्रमुख महासागरों, कठिन समुद्री परिस्थितियों, तूफानों और हजारों समुद्री मील की यात्रा को पार कर गोवा लौटी हैं. (Photo Credits: X@rajnathsingh)
सम्मानित करते हुए राजनाथ सिंह
इस मिशन ने यह दिखा दिया कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, चाहे वह धरती हो या समंदर. (Photo Credits: X@rajnathsingh)