Year Ender 2019: इस साल गेंदबाजों का रहा बोलबाला, शमी-बुमराह-इशांत ने दिग्गज बल्लेबाजों को चटाई धूल
इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह (Photo Credits: IANS & Getty Images)

Year Ender 2019: भारतीय टीम के लिए साल 2019 गेंदबाजी के लिहाज से काफी अच्छा गुजरा. टीम के लिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), इशांत शर्मा (Ishant Sharma), उमेश यादव (Umesh Yadav) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपनी प्रतिभा से सभी को आश्चर्यचकित किया. बता दें कि उमेश यादव (23), इशांत शर्मा (25) और मोहम्मद शमी (33) ने 20 से भी कम औसत से इस साल टेस्ट क्रिकेट में 81 विकेट चटकाये.

बता दें कि गेंदबाजी के अलावा भारतीय बल्लेबाजी में टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के लिए साल 2019 हमेशा यादगार रहेगा. शर्मा इस साल आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनें. इसके अलावा वो साल 2019 में वनडे क्रिकेट प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनें. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनाए जो इस प्रकार हैं-

1- टीम इंडिया में 'हिटमैन' नाम से मशहुर रोहित शर्मा ने इस साल कुल 28 वनडे मैच खेलते हुए सर्वाधिक 1490 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से सात शतक और छह अर्द्धशतक निकले. इस साल वनडे क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ 159 रन रहा.

2- इस साल इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया का प्रदर्शन सेमीफाइनल मुकाबले को छोड़कर शानदार रहा. टीम के इस उम्दा प्रदर्शन में टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. बात करें वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने कुल नौ मैच खेलते हुए 81 की शानदार औसत से 648 रन बनाए. इस दौरान रोहित के बल्ले से पांच शतक और एक अर्धशतक भी निकला.

यह भी पढ़ें- 2003 वर्ल्ड कप के दौरान सौरव गांगुली की टीम का ये अहम खिलाड़ी हुआ रिटायर

3- रोहित शर्मा ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के पूरे किए. बता दें कि रोहित शर्मा भारतीय टीम के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के लगाने का कारनामा किया है. शर्मा के नाम फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में 52, वनडे क्रिकेट में 232 और T20 क्रिकेट में 116 छक्के दर्ज हैं.

 

बता दें कि फिलहाल रोहित शर्मा ने देश के लिए 104 T20 मैच मैच खेलते हुए 96 इनिंग्स में 2633 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने चार शतक और 19 अर्द्धशतक लगाए हैं. T20 क्रिकेट में शर्मा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 118 रन है.