Nitish Kumar Reddy(credit: X/@Kings_Gambit__)
Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों के टेस्ट सीरीज( Test Series) का पहला मुकाबला 22 नवंबर( शुक्रवार) से पर्थ(Perth) के ऑप्टस स्टेडियम(Optus Stadium) में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम पर भारतीय टीम ने दूसरे दिन के खेल के बाद मजबूत पकड़ बना ली है. पहले टेस्ट मैच का पहला दिन नितीश कुमार रेड्डी के लिए बेहद खास साबित हुआ. भारत के 316वें टेस्ट खिलाड़ी बनने वाले नितीश ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान खींचा. भारतीय बल्लेबाजी जहां लड़खड़ा रही थी, वहीं नितीश ने निचले क्रम में 59 गेंदों में 41 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
यह भी पढ़ें: यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल की पर्थ में ऐतिहासिक पारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ नया अध्याय
नितीश कुमार रेड्डी ने अपनी पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. वे भारत के उन चुनिंदा डेब्यू खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए जिन्होंने नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाए. इस सूची में नितीश सातवें स्थान पर हैं. इससे पहले, स्टुअर्ट बिन्नी ने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए 114 गेंदों में 78 रन बनाए थे. भारतीय पारी में नितीश के अलावा कोई और बल्लेबाज 40 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका. ऋषभ पंत ने 78 गेंदों पर 37 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 26 रन का योगदान दिया. भारत की पूरी टीम 150 रनों पर सिमट गई.
भारतीय तेज गेंदबाजों ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को झकझोर कर रख दिया. जसप्रीत बुमराह ने स्वप्निल शुरुआत दिलाते हुए ऑस्ट्रेलिया के तीन शुरुआती बल्लेबाजों को मात्र 19 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. बुमराह ने 10 ओवरों में 4 विकेट झटके. मोहम्मद सिराज ने मैनस लाबुशेन और मिचेल मार्श को आउट किया, जबकि डेब्यूटेंट हर्षित राणा ने ट्रैविस हेड का महत्वपूर्ण विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया की पारी भी भारतीय पारी की तरह बिखर गई और उन्होंने पहले दिन का खेल 67/7 के स्कोर पर समाप्त किया. भारत के गेंदबाजों ने अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है.