IND vs SL 3rd T20: श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे घुटने टोके भारतीय बल्लेबाज, जीत के लिए श्रीलंका को दिया 82 रन का लक्ष्य
शिखर धवन और दसून शानाका (Photo Credits: PTI and Twitter)

मुंबई: भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच कोलंबो (Colombo) स्थित आर प्रेमदास स्टेडियम (R Premadasa International Cricket Stadium) में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 81 रन बनाई. श्रीलंका को अब यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवरों में 82 रन बनाने होंगे. भारत की तरफ से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)  ने सर्वाधिक 23 रन बनाए.  IND vs SL 3rd T20: तीसरे टी20 मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इस खिलाड़ी का खेलना मुश्किल

कुलदीप यादव के अलावा उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार ने 16 रन बनाए. रुतुराज गायकवाड ने 14 रन बनाए. कप्तान शिखर धवन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. अपना दूसरा टी20 मैच खेल रहे देवदत्त पडिकल भी सिर्फ 9 रन ही बना सके और अपना विकेट मेंडिस को दे दिया. चेतन सकारिया ने 5 रन बनाए. भारत के 6 बल्लेबाजों ने तो दहाई का आकड़ा भी नहीं छुआ. नितीश राणा 6 रन बनाकर आउट हुए. संजू सैमसन भी बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए. राहुल चहर ने 5 रन बनाए.

टीम इंडिया पहले 10 ओवरों में सिर्फ 39 रन बना सकी है, जो उसका अब तक का सबसे छोटा स्कोर है.  इस मैच में नवदीप सैनी की चोट के कारण भारतीय टीम में आज के मैच में संदीप वारियर ने टी20 में डेब्यू किया.  शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया को दूसरे टी20 में हार मिली जिससे श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी की.

श्रीलंका की तरफ से वानिंदु हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 9 रन देकर चार विकेट लिया. कप्तान दासुन शनाका ने 2 बल्लेबाजों को आउट किया. रमेश मेंडिस और दुष्मंथा चमीरा को एक-एक विकेट मिला.