Heart Attack While Playing Cricket: अचानक मौत! क्रिकेट के दौरान फील्डिंग कर रहे 10वीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, पलभर में निकल गए प्राण

Heart Attack While Playing Cricket: अमरोहा के हसनपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, शनिवार दोपहर दोस्तों के साथ मैदान में क्रिकेट खेल रहे 16 वर्षीय प्रिंस की हार्ट अटैक से मौत हो गई. प्रिंस नगर के श्रीमती सुखदेवी इंटर कॉलेज में कक्षा 10 का छात्र था. प्रिंस नगर के मोहल्ला कायस्थान में रहने वाले ई-रिक्शा चालक राजीव स.नी का बेटा था. यह भी पढ़ें: Sunil Gavaskar On Shubman Gill: शुभमन गिल के टेस्ट में लगातार क्यों हो रहें फ्लॉप? पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया कारण

प्रिंस और उसके कुछ साथी नगर में सोहरका मार्ग पर स्थित मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे. प्रिंस के साथियों ने बताया कि फील्डिंग करने के दौरान प्रिंस की अचानक तबीयत बिगड़ी गई. देखते-देखते वह बेहोश हो गया. घबराए साथियों ने तुरंत परिजन को सुचना दी जो भागे भागे में मैदान में पहुंच गए. प्रिंस के पिता ने फॉरेन निजी चिकित्सक के पास ले गए. चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है. प्रिंस तीन बहन भाइयों में दूसरे नंबर का था.

छात्र की मौत से मां सविता देवी भाई लक्की, बहन मुस्कान का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रिंस की अचानक मौत होने से लोग अचंभित है. साथियों ने बताया कि क्रिकेट खेलने के दौरान प्यास लगने पर प्रिंस ने बोतल में रखा ठंडा पानी पिया था. इसके कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ी थी. उधर, मुरादाबाद के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग मेहरोत्रा का कहना है कि इस केस में ठंडा पानी पीने से दिल का दौरा पड़ने का सीधा संबंध नहीं हो सकता.