Forbes India Rich List 2021: मुकेश अंबानी लगातार 14वें साल बने भारत के नंबर वन अमीर, गौतम अडानी दूसरे स्थान पर- देखें पूरी लिस्ट
मुकेश अंबानी (Photo Credits: PTI)

Forbes India Rich List 2021: फोर्ब्स इंडिया ने हर साल की तरह इस साल भी देश-दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है. फोर्ब्स इंडिया 2021 की लिस्ट के अनुसार मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani, India's Richest Man) भारत के सबसे अमीर शख्स हैं. फोर्ब्स इंडिया की इस लिस्ट के मुताबिक, मौजूदा वक्त में मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 9270 करोड़ डॉलर करीब 6.96 लाख करोड़ रुपये है. वहीं, गौतम अडानी दूसरे नंबर पर हैं. गौतम अडानी की कुल संपत्ति 7480 करोड़ डॉलर यानी 5.61 लाख करोड़ रुपये की है. यह भी पढ़ें: फोर्ब्स की सूची में विराट कोहली इकलौते भारतीय खिलाड़ी

फोर्ब्स इंडिया 2021 की लिस्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी 2008 से लगातार 14वें साल नंबर वन भारतीय अरबपति बने हुए हैं. कोरोना महामारी के दूसरे वर्ष में, भारत के सबसे अमीरों ने अपनी संपत्ति में करीब 50 फीसदी तक का इजाफा किया है. गौतम अडानी, मुकेश अंबानी से 17.9 बिलियन डॉलर पीछे हैं. वहीं इस लिस्ट में सॉफ्टवेयर के दिग्गज एचसीएल टेक्नोलॉजीज के संस्थापक शिव नाडर 31 अरब डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर हैं. उनकी संपत्ति में 10.6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है.

जबकी रिटेलिंग सेक्टर के कारेाबारी राधाकिशन दमानी फोर्ब्स इंडिया 2021 की लिस्ट के मुताबिक, देश के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी कुल संपत्ति 15.4 बिलियन डॉलर से लगभग दोगुनी होकर 29.4 बिलियन हो गई है. वहीं जबकि सावित्री जिंदल 18 अरब डॉलर के साथ टॉप-10 में फिर से शामिल हो गई हैं. वहीं चार फार्मा कारोबार से जुड़े अरबपतियों की संपत्ति कम हुई है. भारत के 100 सबसे अमीरों की संपत्ति कुल 775 अरब डॉलर है.

Here are the top 10 People in the Forbes India Rich List 2021:

Sr No Name Net Worth (In $ Billion) Company
1 Mukesh Ambani 92.7 Reliance Industries
2 Gautam Adani 74.8 Adani Ports & SEZ
3 Shiv Nadar 31 HCL Technologies
4 Radhakishan Damani 29.4 Avenue Supermarts
5 Cyrus Poonawalla 19 Serum Institute of India
6 Lakshmi Mittal 18.8 ArcelorMittal
7 Savitri Jindal 18 O.P. Jindal Group
8 Uday Kotak 16.5 Kotak Mahindra Bank
9 Pallonji Mistry 16.4 Shapoorji Pallonji Group
10 Kumar Birla 15.8 Aditya Birla Group

कैसे तैयार होती है अमीरों की लिस्ट?

फोर्ब्स इंडिया के मुताबिक, इस लिस्ट में फैमिली, शेयर बाजार, विश्लेषकों और भारत की रेग्युलेटर एजेंसियों से मिली शेयरहोल्डिंग और फाइनेंशियल जानकारी को रिसर्च कर इकट्ठा किया जाता है. फिर इस जानकारी के आधार पर लिस्ट तैयार की जाती है. रैंकिंग में फैमिली फॉर्च्यून को लिस्ट किया जाता है. प्राइवेट कंपनियों का वैल्यूएशन सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली समान कंपनियों के आधार पर किया जाता है.