Fact Check: क्या होम्योपैथी दवा Aspidosperma Q20 को ऑक्सीजन के विकल्प के तौर पर लिया जा सकता है? जानें सच्चाई
फैक्ट चेक (Photo Credits: Twitter)

Fact Check: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कोहराम के बीच मरीजों को ऑक्सीजन (Oxygen) की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ने वाले मरीजों की तादात में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि होम्योपैथी की दवा (Homoeopathy Medicine) एस्पिडोस्पर्म Q20 (Aspidosperma Q 20) को ऑक्सीजन के विकल्प (Oxygen Substitute) के तौर पर लिया जा सकता है. इस पोस्ट को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक तौर पर साझा किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि अगर ऑक्सीजन का स्तर गिर रहा है तो ऑक्सीजन मिलने का इंतजार न करें. एक कप पानी में ASPIDOSPERMA Q 20 की बूंद देने से ऑक्सीजन लेवन तुरंत मेंटेन हो जाएगा, जो हमेशा संतुलित बना रहेगा. ऑक्सीजन की खोज में अपना समय बर्बाद न करें. इसे तेजी से शेयर करें, क्या पता किसी की जान बच जाए. यह भी पढ़ें: Fact Check: सात खास एक्सरसाइज करने से मिलती है कोरोना वायरस के खिलाफ सुरक्षा? जानें वायरल दावे की सच्चाई

वहीं आयुष मंत्रालय ने इस दावे को खारिज किया है. आयुष मंत्रालय का कहना है कि यह कोविड-19 संक्रमण के इलाज का दावा करने वाले असत्यापित स्रोतों से विज्ञापनों को प्रतिबंधित करता है. एक अन्य ट्वीट में मंत्रालय ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे गंभीर परिस्थितियों में आत्म-चिकित्सा न करें और डॉक्टरी सलाह के अनुसार इलाज कराएं.

आयुष मंत्रालय का ट्वीट

यह भी पढ़ें: Fact Check: नाक में नींबू का रस डालने से तुरंत खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस? PIB से जानें वायरल वीडियो में किए जा रहे दावे की सच्चाई

गौरतलब है कि Aspidosperma Q20 होम्योपैथी रेमेडी है, जिसका इस्तेमाल श्वसन प्रणाली से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है. यह दवा उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो अस्थमा और इन्फ्लूएंजा से पीड़ित हैं. एस्पिडोस्पर्म Q20 का इस्तेमाल छाती में कंजेशन से राहत देकर सांस लेने में मदद करता है और लगातार होने वाली खांसी को रोकता है. हालांकि इसका उपयोग कोरोना संक्रमितों में ऑक्सीजन कम होने पर उसके विकल्प के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.

Fact check

Fact Check: क्या होम्योपैथी दवा Aspidosperma Q20 को ऑक्सीजन के विकल्प के तौर पर लिया जा सकता है? जानें सच्चाई
Claim :

होम्योपैथी की दवा एस्पिडोस्पर्म Q20 को ऑक्सीजन के विकल्प के तौर पर लिया जा सकता है.

Conclusion :

आयुष मंत्रालय का कहना है कि यह कोविड-19 संक्रमण के इलाज का दावा करने वाले असत्यापित स्रोतों से विज्ञापनों को प्रतिबंधित करता है.

Full of Trash
Clean