बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं, लेकिन इस बीच रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के घर के बाहर एक हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. RJD के पूर्व उम्मीदवार मदन शाह लालू के आवास के बाहर फूट-फूटकर रोने लगे और पार्टी पर वादाखिलाफी और अन्याय का गंभीर आरोप लगाया.
समाचार एजेंसी PTI से बात करते हुए, भावुक शाह ने आरोप लगाया कि उन्हें खुद लालू यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए टिकट देने का वादा किया था. हालांकि, उन्होंने दावा किया कि RJD नेता संजय यादव ने उनसे टिकट के लिए 2.7 करोड़ रुपये की मांग की. जब उन्होंने यह रकम देने से इनकार कर दिया, तो टिकट किसी दूसरे उम्मीदवार को दे दिया गया.
लालू आवास के सामने कुर्ता फाड़कर फूट-फूटकर रो पड़े मधुबन विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मदन साह!
मदन शाह ने संजय यादव पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है।
राजद में टिकट बंटवारे को लेकर मचा बवाल अब खुलकर सड़कों पर आ गया है। pic.twitter.com/zyos3SppG7
— Lutyens Media (@LutyensMediaIN) October 19, 2025
Ticket Scam in RJD Explodes 💥
Former RJD candidate Madan Shah BREAKS DOWN in public, accusing MP Sanjay Yadav of SELLING TICKETS for ₹2.70 crore 😱 pic.twitter.com/axYPC9owMF
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 19, 2025
रिपोर्ट्स के अनुसार, शाह मधुबन विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांग रहे थे, जो आखिर में डॉ. संतोष कुशवाहा को दे दिया गया. उन्होंने दुखी मन से कहा, "मैंने सालों तक पार्टी के लिए जी-जान से काम किया, लेकिन यहां टिकट पैसों के बदले बांटे जा रहे हैं. पार्टी ने हम जैसे वफादार कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर दिया और पैसे वाले लोगों को प्राथमिकता दी."
VIDEO | Patna: Former RJD candidate Madan Shah break down outside RJD chief and former Bihar CM Lalu Prasad Yadav's residence.
He said, "Lalu Prasad Yadav promised to give me a ticket for the Bihar Assembly Elections 2025... RJD leader Sanjay Yadav had demanded ₹2.7 crore, and… pic.twitter.com/zXW1eBbZ8g
— Press Trust of India (@PTI_News) October 19, 2025
काफी देर तक चले इस हंगामे के बाद सुरक्षाकर्मियों ने मदन शाह को वहां से हटाया और स्थिति को काबू में किया. इस पूरे मामले पर RJD की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
#WATCH | पटना: राजद नेता मदन शाह ने कहा, "...वे सरकार नहीं बनाएगा, तेजस्वी बहुत घमंडी है, लोगों से मिलते नहीं...वे टिकट बांट रहे हैं...संजय यादव ये सब कर रहे हैं...मैं यहाँ मरने आया हूँ। लालू यादव मेरे गुरु हैं...उन्होंने कहा था कि वे मुझे टिकट देंगे...उन्होंने भाजपा के एजेंट… https://t.co/IluQNbdbYZ pic.twitter.com/I6c9DtnKHY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2025
बिहार चुनाव और गठबंधन की स्थिति
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब बिहार में चुनावी माहौल गर्म है. चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे, और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. एक तरफ RJD अंदरूनी कलह से जूझ रही है, तो दूसरी तरफ 'महागठबंधन' में भी सबकुछ ठीक नहीं है. RJD और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे पर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है. वहीं, हेमंत सोरेन की पार्टी JMM ने भी अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर गठबंधन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
इसके ठीक विपरीत, BJP के नेतृत्व वाला NDA गठबंधन एकजुट नजर आ रहा है और उन्होंने JD(U), LJP (रामविलास), RLM और HAM के साथ सीटों का बंटवारा भी कर लिया है.













QuickLY