पुर्तगाल की एक हेल्थ वर्कर की कोविड -19 वैक्सीन के दो दिन बाद अचानक मौत हो गई. इस घटना के बाद से फाइजर कोविड-19 वैक्सीन की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. डेली मेल के अनुसार, 41 वर्षीय सोनिया ऐसेवेडो (Sonia Acevedo) को वैक्सीन लगने के 48 घंटे बाद नए साल के दिन घर पर 'अचानक मौत' हो गई.
...