⚡मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 76, 9 लोगों को हिरासत में लिया गया, राष्ट्रीय शोक घोषित
By IANS
तुर्की के उत्तर पश्चिमी बोलू प्रांत में स्थित कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट होटल में लगी भीषण आग की वजह मृतकों की संख्या बढ़कर 76 हो गई. इस हादसे के सिलसिले में नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है. आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने इसकी जानकारी दी.