अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में नए साल के दिन हुए ट्रक अटैक के संदिग्ध शम्सुद्दीन जब्बार के बारे में हैरान करने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं. जांचकर्ताओं का कहना है कि संदिग्ध ने 'हमले से कुछ घंटे पहले' सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किए थे, जिससे पता चलता है कि वह आईएसआईएस से प्रेरित था और 'हत्या करने का इरादा' रखता था.
...