सूडान की राजधानी खार्तूम के उत्तर में ओमडुरमैन शहर पर अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के हमले में कम से कम 65 नागरिक मारे गए. खार्तूम राज्य के प्रेस कार्यालय ने एक बयान में कहा, "आतंकवादी मिलिशिया ने आज (मंगलवार) करारी इलाके में नागरिकों को निशाना बनाकर तोप से गोलाबारी कर सबसे बड़ा मानव नरसंहार किया गया, जिसमें 65 से अधिक लोग मारे गए और सैकड़ों अन्य घायल हो गए.
...