⚡सऊदी अरब के 'स्लीपिंग प्रिंस' का निधन, 20 साल से कोमा में थे
By IANS
सऊदी अरब के 'स्लीपिंग प्रिंस' के नाम से मशहूर प्रिंस अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल अल सऊद का 36 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वह करीब दो दशक कोमा में थे. प्रिंस अल-वलीद के परिवार ने रविवार को उनके निधन की पुष्टि की है.