पाकिस्तान के पीटीआई लोअर डीआईआर एमपीए लियाकत अली को बुधवार को मलककंद विश्वविद्यालय में स्नातक की परीक्षा के दौरान धोखाधड़ी करते हुए पकड़ा गया. इस मामले में प्रवक्ता का कहना है कि एमपीए को पिछले महीने पाकिस्तान स्टडीज परीक्षा में अपने बैचलर ऑफ आर्ट्स यानी बीए की डिग्री के लिए चीटिंग करते हुए पकड़ा गया था.
...