डेविड फुलर एक पूर्व रखरखाव पर्यवेक्षक ने 2005 और 2020 के बीच कम से कम 101 लाशों पर यौन शोषण किया, तीन दशकों से अधिक समय तक अस्पताल की सुरक्षा और मैनेजमेंट में खामियों का फायदा उठाकर पता लगाने से बचते रहे. उसके अपराधों में 1987 में दो महिलाओं, वेंडी नेल और कैरोलिन पियर्स की हत्या शामिल थी.
...