अमेरिका के उत्तर-पूर्व में रात भर चले शक्तिशाली तूफान के बाद न्यूयॉर्क के 100,000 से अधिक लोग क्रिसमस की सुबह बिजली के नदारद होने के बीच जागे. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पावरआउटेज डॉट यूएस के हवाले से बताया कि वेस्टचेस्टर, रॉकलैंड, अलस्टर, ऑरेंज और डचस काउंटीज विशेष रूप से प्रभावित हुए.
...