इंग्लैंड (England) में चल रही कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच चार हफ्ते का नया लॉकडाउन गुरुवार को लागू हुआ. इस लॉकडाउन में लोगों को घर पर ही रहना होगा, जबकि गैर-जरूरी दुकानें, पब और जिम बंद रहेंगे. बीबीसी (BBC) ने रिपोर्ट में बताया कि बुधवार को सांसदों ने लॉकडाउन लगाने के प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग की जिसमें 39 के मुकाबले 516 मतों से लॉकडाउन का प्रस्ताव पारित हो गया.
...