कृष अरोड़ा वेस्ट लंदन के हाउंस्लो में रहते हैं. उनके माता-पिता मौली और निशाल इंजीनियर हैं. कृष ने बेहद कम उम्र में अपनी अद्भुत क्षमताओं का परिचय देना शुरू कर दिया था. 4 साल की उम्र में कृष ने पढ़ना और डेसिमल डिविजन जैसी जटिल गणनाएं करना शुरू कर दिया था.
...