⚡इजरायली हमले झेल रहे लेबनान को मिस्र ने भेजी मदद, 22 टन राहत सामग्री लेकर बेरूत एयरपोर्ट पर उतरा प्लेन
By IANS
इजरायली हमले झेल रहे लेबनान की मदद के लिए मिस्र ने 22 टन मानवीय सहायता भेजी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने कहा कि मदद ले जाने वाले विमान में दवाइयां और मेडिकल सप्लाई शामिल है और यह बेरूत एयरपोर्ट पर उतर गया है.