यमन के हूती समूह ने इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर दो मिसाइल हमले करने की जिम्मेदारी ली है. हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने 'अल-मसीरा टीवी' पर कहा, "हमने दो बैलिस्टिक मिसाइल्स से तेल अवीव में बेन गुरियन हवाई अड्डे को निशाना बनाया. इनमें से एक हाइपरसोनिक मिसाइल थी. याह्या सरिया ने कहा, "इनमें से एक मिसाइल ने सीधे बेन गुरियन हवाई अड्डे को निशाना बनाया.
...