अंग्रेजी की कहावत है 'अ पिक्चर स्पिक्स अ थाउसैंड वर्ड्स', जिसका सीधा सा मतलब है कि एक तस्वीर बहुत कुछ बयां करने की ताकत रखती है, जैसे दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात के दौरान खींची गई कुछ तस्वीरों ने की! अमेरिकी राष्ट्रपति 'डोनाल्ड ट्रंप' और चीन के राष्ट्रपति 'शी जिनपिंग' के बीच हुई बहुप्रतीक्षित मुलाकात पर दुनिया की नजरें टिकी थीं.
...