विदेश

⚡दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 4.73 करोड़ के पार, 1.2 लाख से अधिक की हुई मौत

By IANS

दुनियाभर में कोरोनो वायरस मामलों की संख्या 4.73 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 1,211,990 से अधिक लोग इस बीमारी के कराण जान गंवा चुके हैं. वर्तमान में मौतों के मामले में ब्राजील 160,253 के साथ दूसरे स्थान पर है. 8,267,623 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर आता है, जबकि देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 123,097 हो गई है.

...

Read Full Story