पूर्वी एशिया में सामरिक तनाव ने एक नया मोड़ लिया है. चीन ने जापानी प्रधानमंत्री साने ताकाइची की हालिया टिप्पणी के बाद अपने नागरिकों को जापान की यात्रा से बचने की सलाह जारी कर दी है. ताकाइची ने कहा था कि ताइवान पर किसी संभावित संघर्ष की स्थिति में जापान "सैनिकों की तैनाती पर विचार कर सकता है." बीजिंग ने इस बयान को "उकसावे वाला" और "अत्यंत आपत्तिजनक" बताया है.
...