एक राहगीर की बहादुरी ने बड़ी त्रासदी को और बढ़ने से रोक दिया. सामने आए वीडियो में दिखाई देता है कि दो संदिग्ध हमलावरों में से एक फुटपाथ पर शॉटगन लेकर फायरिंग कर रहा था. तभी एक राहगीर, जो पास खड़ी कार के पीछे छिपा हुआ था, मौके का सही अंदाज़ा लगाते हुए तेजी से हमलावर की ओर झपटा.
...