इराक में कोविड-19 के 2,961 नए मामले सामने आए हैं, जिनके साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,24,503 हो गए हैं. इराक की राजधानी बगदाद में 814 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद नीनवे में 260, किरकुक में 255, डुहोक में 247, दियाला में 243 और सुलेमानिया में 242 मामले सामने आए हैं.
...