चीनी शॉर्ट-वीडियो मेकिंग एप टिकटॉक ने यूजर्स के लिए 15 अप्रैल से व्यक्तिगत विज्ञापन (पर्सनलाइज्ड एड) देखना अनिवार्य कर दिया है. यूजर्स की सामग्री वरीयताओं (कंटेंट प्रेफरन्स) के आधार पर कंपनी एप में विज्ञापन दिखाएगी. एप में इस समय एक सेटिंग है, जो यूजर्स को यह चुनने की अनुमति देती है कि क्या उन्हें एप के भीतर उनकी गतिविधि के आधार पर विज्ञापन दिखाए जाएं या नहीं.
...