⚡ChatGPT युवाओं को बना रहा है कमजोर दिमाग वाला? रिसर्च में चौकानें वाला खुलासा
By Vandana Semwal
Massachusetts Institute of Technology (MIT) की एक हालिया स्टडी में दावा किया गया है कि ChatGPT जैसे एआई टूल्स इंसानों को काम में तो 60 फीसदी तेजी जरूर दे रहे हैं, लेकिन साथ ही उनकी सोचने-समझने की क्षमता को 32 फीसदी तक कम भी कर रहे हैं.