By IANS
गूगल ने अपने ताजातरीन स्मार्टफोन पिक्सल 4ए को एक और रंग बेयर्ली ब्ल्यू में लॉन्च किया है. इससे पहले यह फोन काले और नीले रंगों में उपलब्ध था. ये फोन 349 डॉलर में बिक रहे थे. नए रंग के साथ भी यह फोन अमेरिका में इसी कीमत पर उपलब्ध होगा.
...