जियो ने बुधवार को जियो जेमिनी ऑफरिंग में बड़े अपग्रेड का ऐलान किया. अब जेमिनी प्रो प्लान के तहत गूगल जेमिनी 3 को शामिल किया गया है. यह प्लान सभी जियो के अनलिमिटेड 5जी ग्राहकों के लिए फ्री उपलब्ध है. यह नया अपग्रेड बुधवार से सभी पात्र यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. जेमिनी 3, गूगल का लेटेस्ट एआई मॉडल है. इसके जरिए कंपनी की कोशिश यूजर्स को आकर्षित करने की है.
...