एप्पल ने कहा है कि उसके मैगसेफ डुओ चार्जर की भारत में कीमत 13,900 रुपये होगी और यह चार्जर जल्द ही उपलब्ध होगा. इस कीमत पर ग्राहकों को एक ऐसा चार्जर मिलेगा, जिससे वे अपना एप्पल वॉच और आईफोन 12 एक साथ चार्ज कर सकेंगे. एप्पल ने आईफोन 12 के लिए लेदर केस भी लॉन्च किए हैं, जो एप्पल के नए मैगसेफ चार्जिग सिस्टम को सपोर्ट करेंगे.
...