तकनीकी दिग्गज कंपनी एप्पल ने ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन कॉर्पोरेशन को प्रोबेशन पर रख दिया है. बेंगलुरू के पास स्थित विस्ट्रॉन कॉर्पोरेशन के प्लांट में हिंसा भड़कने के एक सप्ताह बाद एप्पल ने यह निर्णय लिया है. कोलार में नरसापुरा औद्योगिक क्षेत्र में 43 एकड़ में स्थापित आईफोन प्लांट संयंत्र बेंगलुरू से लगभग 60 किलोमीटर दूर है.
...