⚡ईवाई कंपनी में वर्कलोड बढ़ने से 26 वर्षीय CA की मौत!
By Shivaji Mishra
अर्न्स्ट एंड यंग इंडिया (EY) कंपनी पर अपने ही कर्मचारियों के शोषण का आरोप लगा है. दरअसल, महाराष्ट्र के पुणे में एक 26 वर्षीय महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की काम का बोझ बढ़ने से मौत हो गई है.