⚡भारत की डब्लूटीसी फ़ाइनल की राह हुई मुश्किल, ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा
By IANS
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्लूटीसी) चक्र में अभी 18 टेस्ट बचे हैं और पांच टीम अभी भी फ़ाइनल की दावेदार है और किसी भी टीम का शीर्ष दो स्थान पक्का नहीं है. आइए देखते हैं कि भारत को फ़ाइनल में पहुंचने के लिए क्या करना होगा.