⚡एडिलेड में हेड के खिलाफ सिराज की आक्रमकता देखकर थोड़ा चिंतित हो गया था : पोंटिंग
By IANS
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि एडिलेड में खेले गए दूसरे बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट में ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज के बीच हुई घटना सिर्फ "गलतफहमी" थी और इसे "अनजाने में हुई" घटना करार दिया.