⚡विषम परिस्थितियों में लड़कर विनेश ने किया अच्छा प्रदर्शन, बधाई की हकदार- बजरंग पुनिया
By IANS
उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट किस मानसिक तनाव से गुजर रही हैंं, ये सबको पता है. इस मानसिक तनाव से गुजर कर पेरिस ओलंपिक खेलना ही बड़ी बात है. उस मंच तक जाना ही हमारे लिए मेडल है। विनेश फोगाट ने जो प्रदर्शन किया, वो लाजवाब है.