⚡16 सितंबर को जन्मे खेल जगत के दो सितारे, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छोड़ी छाप
By IANS
भारतीय खेल जगत के लिए '16 सितंबर' का दिन बेहद खास है. इसी दिन दो ऐसी शख्सियत का जन्म हुआ, जिन्होंने खेल जगत में भारत का नाम रोशन किया. इनमें एक महिला वेटलिफ्टर हैं, तो दूसरे क्रिकेट अंपायर. आइए, इनके बारे में जानते हैं.