⚡ललित के पिता ने बताया- मैच की खुशी शब्दों में नहीं जता सकता हूं, सेमीफाइनल की हार के बाद, मेरा पूरा परिवार चिंता में था
By IANS
इस खास मौके पर ललित उपाध्याय के घर जमकर खुशी मनाई गई. एक दूसरे को मिठाई खिलाई और तिरंगा फहराकर अपने जश्न का इजहार किया. परिवार के लोग बेहद भावुक दिखे. यह मौजूदा ओलंपिक में भारत का चौथा मेडल है.