⚡पेरिस ओलंपिक 2024 में 'नौकायन' डूडल के जरिए गूगल मना रहा है इस कार्यक्रम के दूसरे दिन का जश्न
By Anita Ram
सर्च इंजन गूगल ने आज अपना डूडल पेरिस ओलंपिक 2024 में नौकायन आयोजनों के लिए समर्पित किया है. आज नौकायन डूडल का दूसरा दिन है और यह डूडल नौकायन कार्यक्रमों के दूसरे दिन का जश्न मना रहा है.