खेल

⚡रमेश बुदियाल ने रचा इतिहास, एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे

By IANS

रमेश बुदियाल ने एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है. वह इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं. रमेश बुदियाल को फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरे स्थान की जरूरत थी. दो महत्वपूर्ण राइड्स, 5.50 और 5.93, ने उन्हें 11.43 पर पहुंचा दिया, जो चीन के शिदोंग वू (9.03) और हमवतन किशोर कुमार (8.10) से आगे था.

...

Read Full Story