पैरा शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत लौटीं रुबीना फ्रांसिस ने आईएएनएस से बताया, "मैंने लगातार मेहनत की. मुझे 10 साल हो चुके हैं शूटिंग करते-करते. यह मेरा पहले पैरालंपिक मेडल है, जो ब्रॉन्ज मेडल है. काफी खुश हूं. बहुत सारे चैलेंज थे. बहुत सारी परेशानियां थीं. लेकिन कोच का साथ रहा. हर कोई हर क्षेत्र में माहिर नहीं होता है. अपने आप पर खुद को भरोसा करना चाहिए."
...