खेल

⚡Neymar: मैदान पर वापसी की तैयारी, इस मुकाबले में खेल सकते हैं नेमार

By IANS

नेमार शनिवार को चोट से उबरकर वापसी कर सकते हैं. वह सैंटोस और फोर्टालेजा के बीच होने वाले घरेलू मुकाबले में नजर आ सकते हैं. सैंटोस क्लब ब्राजील की सीरी ए लीग में रेलीगेशन से बचने की जंग लड़ रहा है. 33 वर्षीय नेमार ने शुक्रवार को सैंटोस की फर्स्ट टीम के साथ अभ्यास किया. उम्मीद की जा रही है कि मैनेजर जुआन पाब्लो वोजवोडा उन्हें स्क्वाड में शामिल करेंगे.

...

Read Full Story