भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League)(एलपीएल)(LPL) के पहले संस्करण में कैंडी टस्कर्स के लिए खेलेंगे. इरफान और टस्कर्स के कोच हसन तिलकरत्ने (Hasan Tilakaratne) ने वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो (website espncricinfo) को करार की जानकारी दी है.
...