हालांकि आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का सफर एक भूलने वाला अभियान था, लेकिन उन्होंने युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के रूप में भविष्य के सितारे को खोज निकाला. अपने आकर्षक स्ट्रोक-प्ले और आक्रामक छक्के लगाने की क्षमता के साथ, इस किशोर ने आईपीएल 2025 की सात पारियों में 252 रन बनाए.
...