जारी बयान में खेल मंत्री ने कहा, "हमारे फ्रांसीसी दल में हमारे प्रतिनिधिमंडल के प्रतिनिधि घूंघट नहीं पहनेंगे, जो खेल के क्षेत्र में सख्ती से लागू सख्त धर्मनिरपेक्षता के शासन से जुड़ा हुआ है." आज की स्थिति में, फ्रांस महाद्वीप का एकमात्र ऐसा देश है जो अधिकांश घरेलू खेल प्रतियोगिताओं में हिजाब पहनने वाले एथलीटों को बाहर रखता है.
...